प्रदेश में कड़ाके की ठंड, माउंटआबू में तापमान -3, जोबनेर में -1.5 तथा फतेहपुर में -1.8 डिग्री


जयपुर। राजस्थान में सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं। माउंटआबू में पारा -2.4 से लुढ़ककर -3.0 डिग्री पर चला गया तो वहीं जयपुर जिले का जोबनेर भी पीछे नहीं है। यहां पारा 1.8 डिग्री से उतरकर -1.5 डिग्री पर आ गया। फतेहपुर में बीती रात तापमान करीब सात डिग्री की गिरावट के साथ 6.2 डिग्री से -1.8 डिग्री पर आ गया। यानी माउंटआबू, जोबनेर और फतेहपुर तीनों स्थान माइनस में चले गए हैं।


यहां फसलों पर सुबह बर्फ जम गई। मौसम विभाग के अनुसार सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और बीकानेर में शीतलहर चलेगी तथा कोहर छाया रहेगा। अलवर में तीन डिग्री की गिरावट के साथ पारा 4.2 पर आ गया। जयपुर में पारा 6.2 से 5.2 डिग्री पर आ गया।


बीती रात कहां कितना रहा तापमान 













































































अजमेर6.0
वनस्थली3.2
अलवर4.2
जयपुर5.2
पिलानी1.6
सीकर2.0
कोटा5.0
सवाईमाधोपुर5.3
चित्तौड़गढ़3.0
डबोक2.4
बाड़मेर7.0
एरन रोड3.4
जैसलमेर5.8
जोधपुर सिटी6.4
फलौदी6.2
बीकानेर3.8
चूरू1.8
गंगानगर4.4






इनपुट : राजेश कुमार कुमावत, प्रियव्रत जोशी, रवि भारद्वाज