घर-घर सर्वे के दौरान बीमार मिली महिला भी संक्रमित, जैसलमेर में सबसे ज्यादा 14 पॉजिटिव मामले सामने आए

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां मंगलवार को 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से 9 जोधपुर के हैं, जिसमें छह पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के हैं। इनमें एक यहां के गोयल अस्पताल का एक चिकित्साकर्मी है। दूसरी महिला जो संक्रमित मिली है, वह सर्वे के दौरान बीमार मिली थी। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब प्रशासन को आंशका है कि इन दोनों से संक्रमण की चेन बड़ी हो सकती है। इनके अलावा, 13 केस जैसलमेर में पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बांसवाड़ा में 7, जयपुर में 6, भरतपुर और बीकानेर में 3-3, और चूरू में एक केस सामने आया है। राजस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 343 पर पहुंच गया है। राजस्थान में अब तक संक्रमण से छह लोगों की मौत हो चुकी है।


इससे पहले सोमवार को 35 नए मामले सामने आए। इसमें जयपुर में 8, झुंझुनू में 5, दौसा में 3, डूंगरपुर में 2, टोंक में 2 जोधपुर 4 (3 ईरान से लौटे) बीकानेर में 1 और कोटा में 10 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। कोटा में सभी एक ही परिवार हैं। जो सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले 60 साल के व्यक्ति से संक्रमित हुए। इनकी रिपोर्ट आने से पहले ही रविवार रात मौत हो गई थी। 


राजस्थान के 22 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 108 जयपुर में 
राजस्थान के 33 में से 22 जिलों में मंगलवार दोपहर तक कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 108 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 66 (इसमें 36 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 23, टोंक में 20, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, बीकानेर में 14, उदयपुर में 4, भरतपुर में 8, दौसा में 6, बांसवाड़ा में 9, पाली में 2, कोटा में 10, जैसलमेर में 14 , करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।


अब तक 6 लोगों की मौत


राजस्थान में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, दो जयपुर, एक बीकानेर और एक कोटा में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। डायलिसिस पर था। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेनहैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी।


खुद की जिन्दगी दांव पर लगाकर, बेखौफ होकर जीवन बचाने में जुटे 'कोरोना वॉरियर्स'


एक तरफ जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर समेत 20 जिले कोरोना का दंश झेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सिंग एव पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए पिछले एक माह से दिन-रात मेहनत कर अपने परिवार वालों से दूर रहकर न केवल वार्ड बल्कि आईसीयू को तैयार किया। ये ऐसे कोरोना वॉरियर्स है जिन्होंने संक्रमण की परवाह किए बिना 23 वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा, आक्सीजन, मास्क, वेटीलेर्टस उपलब्ध करवाने का काम कर रहे है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए वार्ड, आईसीयू और अन्य सुविधाएं जुटाने में रहें। जब आमजन में कोरोना संक्रमण का खौफ है। ऐसे में अपनी जिन्दगी को दांव पर लगाने वाले डॉक्टर, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के जज्बे को सलाम है। कोविड 19 के लिए एसएमएस अस्पताल में इमरजेन्सी टास्क फोर्स का गठन किया है।


राशन की होम डिलीवरी के लिए डीओआईटी ने बनाया एप E-Bazaar covid-19


जयपुर। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में राशन सामग्री व जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए प्रशासन ने 113 दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। पास की दुकानों से होम डिलीवरी के लिए http://covid.ebazaar.rajasthan.gov.in/apk/covid.apk पर मोबाइल एप E-Bazaar covid-19 की सहायता ले सकते हैं। ऐप को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने विकसित किया है। वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर बाएं कोने में ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी रितेश शर्मा ने बताया लॉक डाउन में राशन की होम डिलीवरी के लिए ऐप बनाया गया है। दुकानदार और उपभोक्ता दोनों को एसएसओ आईडी बनाकर रजिस्टर्ड करना होगा। पूर्व में संचालित ई बाजार वेबसाइट पर उपलब्ध दुकानदारों का डाटा भी मोबाइल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा। किराना स्टोर एवं रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन स्वत दर्ज होगी। इस फीचर की मदद से स्टोर संचालक ग्राहकों एवं आमजन अपने घर के आस-पास स्थित किराना स्टोर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।