इंटरनेशनल लाइफ कोच गौर गोपाल दास ने कहा- हर छाेटी से छोटी कामयाबी को सेलिब्रेट करें और रिश्तों को खुलकर जीएं। इसी से जिंदगी खुशहाल बनेगी। मौका था राजस्थान में दैनिक भास्कर की ऐतिहासिक सफलता के 23 साल पूरे हाेने पर जयपुर के बाद उदयपुर में शुरू हुए भास्कर उत्सव का। बुधवार को मोटिवेशनल टॉक से भास्कर उत्सव का आगाज हुआ। फतहसागर किनारे रानी रोड स्थित इंद्रलोक गार्डन में दर्शक-श्रोताओं से खचाखच कैंपस में स्पिरिच्युअल-मोटिवेशन गुरु गोपाल दास ने बड़े ईजी तरीके लाइफ की इंजीनियरिंग सिखाई। उन्होंने कहा कि चीजों को इस्तेमाल करें और रिश्तों (इंसान) से प्यार करें। रिश्तों में परफेक्शन के बजाय अफेक्शन ढूंढ़ना होगा। इससे पहले इंदिरा आईवीएफ के चेयरमैन अजय मुर्डिया, डायरेक्टर नितिज मुर्डिया, आईजी बिनीता ठाकुर, कलेक्टर आनंदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, टीएडी एडि.कमिश्नर अंजलि राजोरिया सहित अन्य अतिथियों ने दीपक जलाकर उत्सव की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के मैनेजिंग एडिटर जगदीश शर्मा ने वेलकम स्पीच दी और सीओओ वारीश तिवारी ने आभार जताया। इंदिरा आईवीएफ के मेडिकल डायरेक्टर क्षितिज मुर्डिया ने अतिथियों का स्वागत किया। भास्कर उत्सव के सहयोगी डिस्काउंट मास्टर, डिसाइड वाॅशिंग पाउडर, डीपीएस, रेडिसन ब्लू और गणेशम हैं। -उदयपुर फ्रंट पेज और सिटी भास्कर भी पढ़ें
भास्कर उत्सव के प्रायोजक इंदिरा आईवीएफ हैं, जिन्होंने देश में 50 हजार से अधिक आईवीएफ प्रेग्नेंसी का रिकॉर्ड कायम किया है।
गौर ने बताए 5 लाइफ मंत्र
1. ओम इग्नोराय नम:...अनावश्यक चीजें इग्नोर करें।
2. उम्मीदें बदलें, क्योंकि कोई भी परफेक्ट नहीं।
3. कृतज्ञ रहें, क्योंकि कई लोगों के पास कुछ भी नहीं।
4. खुशी चुनें, तकलीफें तो ऑटोमेटिक हैं ही।
5. सॉर्स से जुड़ें,कड़ी बनकर जरूरतमंद की सेवा करें।
उत्सव में आज ये खास कार्यक्रम
गुरुवार दोपहर 3 बजे गीतांजलि मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, हिरण मगरी, एकलिंगपुरा में मीडिया सेमिनार होगा। वरिष्ठ पत्रकार-राजनीतिक विश्लेषक वेद प्रताप वैदिक और जय शंकर गुप्त देश-दुनिया की सियासी तस्वीर बताने के साथ विचार साझा करेंगे। प्रवेश पास से दिया जाएगा।
लेकसिटी में भास्कर उत्सव का आगाज
खुश रहने के टिप्स देते गौर।
गौर गोपाल दास बोले- जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए हमें रिश्तों में परफेक्शन के बजाय अफेक्शन ढूंढ़ना होगा