मस्कट. ओमान की राजधानी मस्कट की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर भारी बारिश के चलते मिट्टी धंसने से 6 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मृतक भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब यहां पानी की पाइपलाइन के लिए खुदाई की जा रही थी। भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी।
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि, "6 मजदूरों की मौत की घटना से हम दुखी हैं। हादसा मस्कट के सीब इलाके में हुआ। यहां 10 नवंबर को भारी बारिश हुई थी। इसके कारण मिट्टी धंस गई। मुश्किल की इस घड़ी में हम मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं।" दूतावास ने कहा- हम ओमान सरकार के संपर्क में है ताकि मृतकों की पहचान के साथ ही हादसे से जुड़े तथ्य पता किए जा सकें।
शव बाहर निकालने में 12 घंटे का समय लगा
मजदूरों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, अब तक इसकी असल वजह पता नहीं चल पाई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जब ये हादसा हुआ, तब मारे गए सभी लोग पाइपलाइन के उस हिस्से में काम कर रहे थे, जो जमीन से 14 मीटर नीचे था। शवों को बाहर लाने में भी रेस्क्यू टीम को 12 घंटे से ज्यादा वक्त लगा।